सपा विधायक ने फिर उड़ाई कानून की धज्जियां

सपा विधायक ने फिर उड़ाई कानून की धज्जियां


लखनऊ : कई संगीन मामलों में जेल में बंद सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक विजय मिश्र ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को शर्मसार किया है। मिश्र ने नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए राजधानी लखनऊ स्थित हनुमान के एक मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की है।

इलाहाबाद जेल में बंद मिश्र अदालत के आदेश पर विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने लखनऊ आए थे। विधानससभा सत्र समाप्त होने के बाद वह कथित तौर पर बीमारी का बहाना बनाकर लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में जमे हुए हैं।
वैसे तो हर किसी को पूजा-अर्चना का मौलिक अधिकार है, लेकिन किसी बंदी को कारागार में रहने या अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान कहीं और जाने के लिए अदालत से अनुमित लेनी पड़ती है।

सपा नेतृत्व के काफी करीबी माने जाने वाले विजय मिश्र नियम-कानून को धता बताकर मंगलवार देर शाम राजधानी स्थित हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की तथा फिर वापस अस्पताल लौट आए। उनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

इस मुद्दे पर पूछे जाने पर सूबे के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) बी.पी. सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। इससे पहले विजय मिश्र गत दिनों संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के सम्मान में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से दिए गए भोज में भी पहुंचे थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 12:59

comments powered by Disqus