Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 14:11

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने मंगलवार को कहा कि अब राज्य के सभी इलाकों में फंसे लोगों को निकालने पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जबकि पिछले महीने आई आपदा के बाद से 3,000 से अधिक लोग अब भी लापता हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और विभिन्न राहत और बचाव एजेंसियां पूरे प्रदेश में फंसे लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। बहुगुणा ने संवाददाताओं से कहा कि अब अपने लोगों को राहत पहुंचाने और उन तक पहुंचने का लक्ष्य है। मौसम साफ होने पर उन्होंने संतोष जताया।
उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ से 800 लोगों को हेलीकाप्टर के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला गया। पूरे राज्य की हालत बहुत खराब है और उद्देश्य दूर-दराज के लोगों को राशन और पानी उपलब्ध कराना है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में लापता लोगों की संख्या 11,000 बताने पर बहुगुणा ने कहा कि विभिन्न विभागों से मिली रिपोर्ट के आधार पर उनके पास 3,000 लोगों के लापता होने की जानकारी है। फिर भी वे प्रशासन को इस रिपोर्ट का अध्ययन करने को कहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 2, 2013, 14:11