Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 15:11
भुवनेश्वर : ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र से कहा है कि वह इस वर्ष के अंत तक राज्य के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए विशेष अभियान चलाने का वाणिज्यिक बैंकों को निर्देश दे।
पटनायक ने केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को लिखे पत्र में इस बात पर खेद जताया है कि वाणिज्यिक बैंक ओड़िशा में किसानों को पर्याप्त फसल रिण देने में असफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों को सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के साथ ही इसके धारकों को पर्याप्त रिण सहायता मुहैया करानी चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 20:58