Last Updated: Friday, September 28, 2012, 23:46
भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने आज ऐलान किया कि आदिवासी उप योजना ब्लाक के तमाम भूमिहीन आदिवासियों को 2016-17 तक जमीन दी जाएगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने परिषद की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की। इस बैठक में विधायकों और सांसदों के अलावा समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
पटनायक ने कहा, ‘मेरी सरकार ने फैसला किया है कि अगले पांच वर्ष के भीतर सभी 19,016 गांवों में टीएसपी ब्लाक के सभी भूमिहीन आदिवासियों को जमीन प्रदान की जाए।’ टीएसपी इलाकों में किसी आदिवासी के भूमिहीन न रहने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कुल 314 ब्लाक में से 118 ब्लाक की पहचान आदिवासी उप योजना ब्लाक के तौर पर की गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 28, 2012, 23:46