Last Updated: Friday, August 16, 2013, 14:30
लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय महासचिव और मथुरा से सांसद जयंत चौधरी की अगुवाई में रालोद उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के खिलाफ 18 अगस्त को हल्ला बोलेगा।
सूबे में बाढ़ पीड़ितों और प्रदेश में बदहाल होती सड़कों की समस्या को लेकर जयंत रविवार को 18 किलोमीटर लम्बी पदयात्रा पर निकलेंगे। जयंत चौधरी की अगुवाई में रालोद के इस आंदोलन के प्रमुख मुद्दे बाढ़ पीड़ितों की समस्या, बदहाल सड़कों के अलावा पश्चिमी उप्र में उच्च न्यायालय की नई बेंच गठित करने, छोटे राज्यों का निर्माण एवं जाटों को आरक्षण दिलाना है।
रालोद ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि आने वाले दिनों में वे इन मुद्दों को लेकर एक लम्बी लड़ाई के लिए तैयार रहें। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने जयंत की पदयात्रा के बारे में बताया कि जयंत चौधरी 18 किलोमीटर तक पदयात्रा करेंगे और इसमें करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है। उनकी यात्रा मुजफ्फरनगर जिले से शुरू होकर शामली तक जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह अपने तरह की एक अनोखी पहल है। इस पदयात्रा का एकमात्र उद्देश्य गूंगी बहरी सरकार का ध्यान जनता से जुड़े मुद्दों की तरफ आकर्षित करना है। गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक सड़कों की हालत काफी खराब है। मार्च में सरकार ने जो धनराशि जारी की थी उसका कहीं अता पता नहीं है। जमकर पैसे की लूट की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 16, 2013, 14:30