सरबजीत की मौत की जांच हो: बादल

सरबजीत की मौत की जांच हो: बादल

सरबजीत की मौत की जांच हो: बादलचंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मांग की कि किसी स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी से पाकिस्तान में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत की परिस्थितयों की जांच कराई जानी चाहिए ।

बादल ने मामले के प्रति केंद्र के रूख की भी निन्दा की । उन्होंने कहा कि भारत सरकार उस पर (सरबजीत पर) हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करने में दुविधा में रही और समय गंवाया । क्या उसे बचाने के लिए पर्याप्त किया गया ? पूर्व में उसकी रिहाई के लिए किए गए भारत सरकार के प्रयास कमजोर थे और पूरी तरह अपर्याप्त थे ।

बादल ने सरबजीत का शव पंजाब लाने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उच्चस्तरीय राजनयिक पहल किए जाने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राजकीय सम्मान के साथ सरबजीत का अंतिम संस्कार करेगी ।

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सरबजीत के गरिमापूर्ण अंतिम संस्कार के लिए उसका शव भारत लाने की मांग करते हुए वायदा किया कि सरकार सरबजीत के आश्रितों को नौकरी प्रदान करेगी । (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 2, 2013, 09:43

comments powered by Disqus