Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 10:21
नई दिल्ली : सिक्किम सरकार ने सामाजिक आवास योजना शुरू की है। पहले चरण में कच्चे मकानों में रहने वाले 30,000 गरीब नागरिकों को सरकारी खर्च पर पक्के मकान देकर शालीन घरों में रहने के उनके सपने को साकार करने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने 211.20 करोड़ रुपये लागत वाली महत्वकांक्षी ग्रामीण आवास योजना की घोषणा 22 सितम्बर 2010 को की गई थी जिसके अंतर्गत राज्य में 6000 कच्चे मकानों को पक्के मकानों में परिवर्तित किया जाना है। इस योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवारों को वर्ष 2013 तक भूकम्परोधी पक्के मकान प्रदान किए जाएंगे।
परियोजना निदेशक सी.सी. वांगड़ी ने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री चामलिंग के `गरीब मुक्त सिक्किम` अभियान का प्रारम्भिक हिस्सा है। इसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले नागरिकों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान को सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित 6,000 परिवारों को राज्य के ग्रामीण प्रबंधन तथा विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों तथा खंड समितियों की मदद से किए गए बेस लाइन सर्वे के आधार पर चुना गया है।
इस योजना के अंतर्गत चयनित भूमिहीन परिवारों को मकान बनाने के लिए प्रति परिवार 0.25 एकड़ भूमि राज्यभूमि योजना के अंतर्गत मुफ्त प्रदान की जाएगी क्योंकि अधिकांश चयनित परिवारों के स्वामित्व में आधा एकड़ से भी कम जमीन है तथा वे खेतिहर मजदूरी से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। वांगड़ी ने बताया कि राज्य सरकार ने अभी तक इस आवास परियोजना पर लगभग 125 करोड़ रुपये खर्च किए हैं तथा चालू वित्त वर्ष के दौरान योजना पर 70 करोड़ रुपये बजट प्रावधान किया गया है।
इस आवास योजना के अंतर्गत अब तक 1137 पक्के घर लाभार्थियों को प्रदान कर दिए गए हैं जबकि 3029 आवासीय इकाइयों का निर्माण कार्य आगामी दिसम्बर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। योजना के अंतर्गत बाकी बचे 1834 घरों को अगले वित्तवर्ष के दौरान निर्मित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 605 वर्ग फीट क्षेत्र में निर्मित प्रत्येक घर में दो बेडरूम, किचन तथा डायनिंग रूम, शौचालय का निर्माण किया जाएगा तथा मुख्य भाग में एक बरामदे का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक आवासीय इकाई का निर्माण 3.50 लाख रुपये की लागत से सीधे तौर पर लाभार्थी परिवार द्वारा सीधे तौर पर किया जाएगा तथा इसमें ठेकेदार या बिचौलियों की भूमिका को पूर्णत: समाप्त कर दिया गया है। यह पूरी राशि लाभार्थी परिवार को चार किश्तों में बैक चेक के माध्यम से प्रदान की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 10:21