Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 17:38

नई दिल्ली : सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी किये जाने के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए और फैसले से असहमत लोग उच्च अदालतों में जा सकते हैं।
दीक्षित ने कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक रंगा दिया गया है और ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अदालत ने फैसला लिया है और अगर किसी को लगता है कि यह सही नहीं है या अन्याय हो रहा है तो वे उच्च अदालत में अपील कर सकते हैं। लेकिन इसे राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 17:38