सीतापुर में जूते से शव पलटने की जांच होगी

सीतापुर में जूते से शव पलटने की जांच होगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। सीतापुर जिले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर एक लावारिस शव को जूते से पलटने का आरोप लगा है। आला अधिकारियों ने बुधवार को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

घटना जिले के रेउसा थाना क्षेत्र की है, जहां मंगलवार शाम सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने शव को अपने जूते से पलटकर देखा। एक स्थानीय समाचार पत्र में आज सिंह के इस अमानवीय कृत्य की तस्वीर छपने के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है।

सीतापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कारवाई होगी। पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने ज्यादा कुछ कहने से इंकार करते हुए कहा कि छाया चित्र में गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 18, 2012, 12:08

comments powered by Disqus