Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 18:58

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने हत्या करने तथा अपने शिकार का सिर एवं उसके शरीर के अंगों को काटकर यहां की तिहाड़ जेल के नजदीक फेंके जाने के एक और मामले में बुधवार को सीरियल किलर चंद्रकांत झा को फांसी की सजा सुनाई। अदालत ने इस मामले को ‘विरल से भी विरलतम’ बताया।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने बिहार के मधेपुरा निवासी 46 वर्षीय झा को यह कहकर मौत की सजा सुनाई कि वह मृत्युदंड से कम सजा का हकदार नहीं है। न्यायाधीश ने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए उसे मौत की सजा से कम सजा नहीं दी जा सकती। सजा सुनाए जाने के बाद झा ने अदालत से फांसी के लिए तारीख तय करने को कहा। झा ने कहा कि यदि मैं अपील नहीं करता तो क्या आप मेरी मौत की सजा के लिए तारीख तय कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 18:58