Last Updated: Monday, February 25, 2013, 19:20
मुक्तसर : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज केंद्र पर राज्य के साथ सौतेली मां की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार अनुदानों के वितरण में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाती है।
बादल ने यहां अबुल खुराना में खेल टूर्नामेंट की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पंजाब और उसके किसानों के खिलाफ (केंद्र द्वारा) लगातार भेदभाव और सौतेली मां की तरह व्यवहार किया जा रहा है जो कि राज्य को निरुत्साहित करने का जानबूझकर किया गया प्रयास है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार की ओर से राज्य को धनराशि और योजनाओं के आवंटन में शायद ही कोई सकारात्मक बात सामने आयी है जिसके कारण उसका विकास बुरी तरह से प्रभावित हुआ है..यह इसके बावजूद हो रहा है कि केंद्र में शीर्ष पद पर आसीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस धरती (पंजाब) के लाल हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, February 25, 2013, 19:20