सौर घोटाला: चांडी का पूर्व सहायक गिरफ्तार

सौर घोटाला: चांडी का पूर्व सहायक गिरफ्तार

तिरुअनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी के लिए बड़ी शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई है। उनके पूर्व निजी सहायक टेनी जोप्पान को आज सौर पैनल घोटाले के संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले ने पिछले दो सप्ताह से प्रदेश में हलचल मचा रखी है।

इस माह के शुरूआत में चांडी के कार्यालय से हटाए गए जोप्पान को एडीजीपी हेमचंद्रन की अध्यक्षता में विशेष पुलिस टीम की दिनभर चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि पथनमथिटा जिले के कोन्नि में दर्ज एक मामले के संबंध में यह गिरफ्तारी की गई है और जोप्पान को कल अदालत में पेश किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 28, 2013, 20:43

comments powered by Disqus