Last Updated: Friday, September 23, 2011, 14:14
नई दिल्ली : केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रदेश सरकार ने अपने गठन के बाद तय 100 दिनी कार्यक्रम में जनता से किये 101 वादों को निभाया है. उन्होंने इनमें गरीबों को एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर चावल मुहैया कराना, सेवा का अधिकार लागू करना और छह लाख लोगों को राशन कार्ड दिये जाने संबंधी कई योजनाएं गिनाई.
चांडी ने यहां केरल भवन में संवाददाताओं से कहा कि सरकार के गठन के बाद प्रदेश में सौ दिन में 107 सू़त्री कार्यक्रम को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था जिसमें से 101 कार्यक्रमों को नियत अवधि में पूरा कर लिया गया और एक उपलब्धि इस अवधि के बाद हासिल कर ली गयी.
उन्होंने बताया कि सभी नागरिकों को बीमा पैकेज संबंधी महत्वाकांक्षी कार्यक्रम समेत पांच योजनाएं लंबित हैं जिन्हें पूरा करने के लिए सरकार विशेष ध्यान देगी. चांडी केरल के विकास से जुड़ी अनेक योजनाओं पर केंद्र की मंजूरी और मदद के लिहाज से प्रदेश सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों और कुछ अधिकारियों के साथ राजधानी के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
चांडी यहां केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात कर श्री पद्मनभस्वामी मंदिर के सुरक्षा इंतजामों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमने मंदिर के लिए अत्याधुनिक सुरक्षा इंतजामात किए हैं. मंदिर की संपदा के बारे में संवाददाताओं के सवाल पर चांडी ने दोहराया कि केरल सरकार का स्पष्ट मानना है कि मंदिर के पूरे खजाने पर उसके प्रशासन का अधिकार है और मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है, जिसके फैसले के अनुसार राज्य सरकार कार्रवाई करेगी.
चांडी ने प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों उठाये गये कुछ कदम भी गिनाये. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की है, प्रदेश में लोकायुक्त के अधीन 117 अर्द्धसरकारी संस्थानों को लाया गया है और सेवा का अधिकार समेत अनेक योजनाओं को लागू किया गया है.
(एजेंसी)
First Published: Friday, September 23, 2011, 19:51