स्कूल वाहन ड्राइवर ने छात्रा से किया रेप

स्कूल वाहन ड्राइवर ने छात्रा से किया रेप

त्रिसूर (केरल) : लंबे समय तक चौदह साल की एक छात्रा के यौन शोषण करने के आरोप में 52 साल के एक स्कूल वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त चंदना चौधरी ने कहा कि लड़की और उसके माता-पिता उनसे मिले और शिकायत दर्ज कराया।

पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने कथित तौर पर माना कि उसने लड़की के साथ कई बार छेड़छाड़ की और जब वाहन में वह अकेली थी तब दो या तीन बार उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम, 2012 की धारा पांच के तहत मामला दर्ज किया है।

चौधरी ने कहा कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 24, 2013, 09:09

comments powered by Disqus