हमसे वैर मत लीजिए अन्ना : ठाकरे - Zee News हिंदी

हमसे वैर मत लीजिए अन्ना : ठाकरे

मुंबई/रालेगण सिद्धि : अन्ना हजारे द्वारा शिवसेना प्रमुख पर उम्रदराज होने संबंधी टिप्प्णी के बाद बाल ठाकरे ने शुक्रवार को वाकयुद्ध को आगे बढ़ाते हुए गांधीवादी नेता को अनावश्यक वैर नहीं लेने और संघर्ष की चेतावनी दी. 85 साल के ठाकरे  ने कहा, ‘आप मुझसे छोटे हैं. यह बचपना आपको शोभा नहीं देता. शिवसेना की वाषिर्क दशहरा रैली में गुरुवार को पार्टी सुप्रीमो द्वारा अन्ना पर की गई टिप्पणी से गांधीवादी नेता की नाराजगी के बीच यह बयान आया है. अपने भाषण में ठाकरे ने 74 वर्षीय अन्ना के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को ‘मजाक’ बताया था.

ठाकरे ने कहा, ‘अन्ना, इस देश से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा. बड़ी मछलियां इसमें शामिल हैं. आपका जाल फट जाएगा, लेकिन ये मछलियां नहीं फंसेंगी.’ शिवसेना प्रमुख की टिप्पणी का जवाब देते हुए अन्ना ने ठाकरे की बढ़ती उम्र को लेकर टिप्पणी की थी.
यहां आज जारी बयान में ठाकरे ने कहा, ‘अन्ना ने जो कहा हम उसका उपयुक्त जवाब दे सकते हैं, क्योंकि हम गांधीवादी नहीं हैं. चूंकि आपने मेरी बढ़ती उम्र का जिक्र किया, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप मुझसे छोटे हैं और यह बचपना आपको शोभा नहीं देता.’ ठाकरे ने अन्ना को चेतावनी देते हुए कहा, ‘हमसे अनावश्यक वैर मत लीजिए.’

अन्ना हजारे पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने गुरुवार को कहा था कि गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता का अनशन ‘फाइव स्टार’ उपवास था. भ्रष्टाचार के मुद्दे को हंसी-मजाक का विषय मत बनाइये. ठाकरे ने कहा, ‘अन्ना, भ्रष्टाचार के खिलाफ आप ईमानदारी से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार का इस तरीके से खात्मा नहीं किया जा सकता.’ उन्होंने नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन स्थल पर 35,000 लोगों के लिए भोजन सहित भारी इंतजामों का भी हवाला दिया.

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए अन्ना ने रालेगण सिद्धि में संवाददाताओं से कहा, ‘उन्हें जो सही लगता है वह कहें. हमें जो सही लगता है वह हम करेंगे.’ अन्ना ने कहा कि ‘अपमान सहन करने की शक्ति होनी चाहिए.’ इससे पहले शिवसेना ने अन्ना के आंदोलन को अपना समर्थन दिया था और ठाकरे के पोते आदित्य ने अनशन के दौरान अन्ना से मुलाकात भी की थी. (एजेंसियां)

First Published: Friday, October 7, 2011, 23:00

comments powered by Disqus