हिमपात से जम्मू-कश्मीर राजमार्ग फिर बंद

हिमपात से जम्मू-कश्मीर राजमार्ग फिर बंद

जम्मू : भारी हिमपात के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है और 150 से अधिक वाहन बीच रास्ते में फंस गए हैं। पुलिस ने बताया कि राजमार्ग के बंद हो जाने के कारण 150 से अधिक वाहन विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं।

सड़क सुरक्षा संगठन :बीआरओ: के उपकरण और कर्मी मार्ग को फिर से चालू करने के काम में लगे हुए हैं, लेकिन लगातार हो रहे हिमपात के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 13:39

comments powered by Disqus