Last Updated: Friday, January 6, 2012, 11:36
श्रीनगर : रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग शुक्रवार सुबह जवाहर सुरंग इलाके में हुए हिमपात के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। करीब 300 किलोमीटर लंबे राजमार्ग की देखरेख के लिए जिम्मेदार बीकन परियोजना के मुख्य अभियंता टीपीएस रावत ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के बानिहाल क्षेत्र में ताजा हिमपात शुरू हुआ था और हमने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मार्ग बंद कर दिया।
उन्होंने कहा कि मैं स्थिति का जायजा लेने के लिए जा रहा हूं। जो लोग राजमार्ग से होकर यात्रा करना चाहते हैं उनसे यातायात अधिकारियों से संपर्क करने या हमारे डिजिटल ट्रैवल एडवाइजरी पर सड़क के ताजा हालातों की जानकारी लेने का अनुरोध किया गया है।
श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग घाटी को शेष देश से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है। इसी सड़क से होकर घाटी में सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाती है। सर्दियों में भारी हिमपात या भूस्खलन के कारण यह सड़क अक्सर अवरुद्ध हो जाती है। एक बीकन अधिकारी ने बताया कि हिमपात रुकने के बाद राजमार्ग को दोबारा शुरू करने की कवायद शुरू होगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 17:06