Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 17:56
शिमला : हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति, किन्नौर के जनजातीय क्षेत्रों तथा उंचाई वाले अन्य स्थानों पर फिर से मध्यम हिमपात हुआ है जबकि अन्य इलाकों में बारिश हुई है।
लाहौल स्पीति एवं किन्नौर के किलोंग एवं कल्पा जिलों में क्रमश: 25 सेंटीमीटर एवं 18.7 सेंटीमीटर हिमपात हुआ जबकि रोहतांग र्दे, मारी, डारचा, कुंजाम तथा साच एवं रोहतांग दरें में 40 से 50 सेंटीमीटर हिमपात हुआ।
मध्यम और निचले पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई और सर्द हवा चली। निचले पर्वतीय क्षेत्रों में पारा आंशिक रूप से उपर चढ़ा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 5, 2012, 23:26