हैदराबाद में भारी बारिश, एक की मौत

हैदराबाद में भारी बारिश, एक की मौत

हैदराबाद: हैदराबाद और सिकंदराबाद में लगातार हो रही बारिश के बीच एक मकान के ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यहां बारिश से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है और जनजीवन प्रभावित हुआ है। एक सरकारी अधिकारी ने जानकारी दी कि हैदराबाद के मंगलहाट इलाके में शुक्रवार सुबह एक मकान के ढह जाने से एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए है।

बुधवार रात से हो रही बारिश से हैदराबाद के कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात बाधित हुआ है और बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।

यहां गुरुवार को रुक रुक और शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई। जगह-जगह पानी भर जाने की वजह से यातायात जाम हो जाने पर घर लौट रहे लोगों को भयावह अनुभव से गुजरना पड़ा। गुरुवार रात यहां भारी बारिश हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार सुबह 8 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक यहां 10 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। एहतियातन शुक्रवार को कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

बहादुरपुर, किशन बाग, कालापत्थर, उप्पुगुडा, गंगा नगर के निचले इलाके एवं पुराने हैदराबाद के अन्य इलाकों में पानी भर गया है। कुछ इलाकों में घरों में पानी घुस गया है। राजेंद्रनगर, उप्परापल्ली, अट्टापुर, हैदरगुड़ा, तरनाका और शहर के अन्य हिस्सों में पानी भर गया है।

मौसम विभाग द्वारा शहर और रंगारेड्डी जिले में अगले दो दिनों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताए जाने पर प्रशासन सतर्क हो गया है। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन (जीएचएमसी) ने भी चेतावनी जारी कर दी है। इसकी आपातकालीन टीम निचले इलाकों से पानी निकालने के लिए तैनात हो गई है। जीएचएमसी के आपातकालीन कक्ष में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 12:20

comments powered by Disqus