1 लाख की घूस लेते पकड़ा गया पुलिस अधिकारी

1 लाख की घूस लेते पकड़ा गया पुलिस अधिकारी

चंडीगढ़: सीबीआई ने देर रात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया जिसे एक कनिष्ठ अधिकारी से कथित तौर पर एक लाख रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया।

सीबीआई के उप महानिरीक्षक महेश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (शहर) देसराज को उसने एसएचओ अनोख सिंह से 25 लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी और उसी में से आरंभिक राशि एक लाख रूपये लेते समय उसे गिरफ्तार किया गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एसएचओ के खिलाफ एक विभागीय जांच लंबित है। सूत्रों ने बताया कि यह जांच देसराज के समक्ष लंबित है। देसराज ने एसएचओ से कथित रूप से वादा किया कि यदि उसे धन दिया जाता है तो वह जांच को रफादफा कर देगा।

सूत्रों ने बताया कि एसएचओ ने इस बारे में सीबीआई को सूचित किया था। फिर एक जाल बिछाया गया और एसपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 10:59

comments powered by Disqus