Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 14:27
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी. एस. बस्सी ने मंगलवार को कहा कि 16 दिसंबर, 2012 सामूहिक दुष्कर्म मामले से हर अधिकारी को सबक लेना चाहिए।
बस्सी ने मंगलवार को मामले पर फैसला आने से पहले पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि इस घटना से हमने जो सबक सीखा है, हर अधिकारी को उसके बारे में पता होना चाहिए। ताकि यदि भविष्य में इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो तत्काल प्रभावी कदम उठाया जा सके और जांच की जा सके।
दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले के चार अभियुक्तों पर न्यायालय मंगलवार दोपहर फैसला सुनाएगा। बस्सी ने कहा कि इस मामले की जांच में हर संभव कदम उठाए गए, ताकि पूरी जांच वैज्ञानिक तरीके से हो। जितना संभव हो सका सारे सबूत जुटाए गए, तर्कपूर्ण और संयोजित तरीके से अदालत के समक्ष पेश किए गए, ताकि अभियुक्तों को दोषी सिद्ध किया जा सके।
गौरतलब है कि 16 दिसंबर, 2012 को एक 23 वर्षीया पैरामेडिकल की छात्रा के साथ चलती बस में पांच लोगों ने दुष्कर्म किया था, जिनमें से एक अभियुक्त नाबालिग था। पिछली 31 अगस्त को नाबालिग अभियुक्त को तीन साल सुधार गृह में बिताने की सजा सुनाई गई है। चार अन्य अभियुक्तों पर सामूहिक दुष्कर्म, हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और सबूत मिटाने के आरोप हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 14:27