Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 13:05
अहमदाबाद : नेशनल फिशरमैन फोरम (एनएफएफ) ने मंगलवार को दावा किया कि पाकिस्तान मरीन सिक्योरिटी एजेंसी (पीएमएसए) ने कथित तौर पर पाकिस्तान की समुद्री सीमा में प्रवेश करने पर 23 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है। एनएफएफ और पोरबंदर बोट एसोसिएशन (पीबीए) के सचिव मनीष लोधाड़ी ने बताया कि घटना कल की जब पोरबंदर के मछुआरे भारत-पाक समुद्री सीमा के पास मछली पकड़ने गए हुए थे।
उन्होंने बताया कि उन्हें घटना के बारे में जानकारी कराची में उनके समकक्षों द्वारा मिली। पीएमएसए आज ही मछुआरों और उनसे जब्त की गई नौकाओं के साथ कराची पहुंचा है। उन्होंने बताया कि मछुआरों पर पाकिस्तान की सीमा में अवैध तरीके से प्रवेश करने का आरोप लगाया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 18:35