25 हजार सुरक्षाकर्मी रखेंगे दिल्ली पर नजर

25 हजार सुरक्षाकर्मी रखेंगे दिल्ली पर नजर

25 हजार सुरक्षाकर्मी रखेंगे दिल्ली पर नजरनई दिल्ली : शनिवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के करीब 25000 सुरक्षाकर्मी समारोहों पर नजर रखेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी। दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के करीब तीन हजार सुरक्षाकर्मी शुक्रवार मध्य रात्रि से मध्य दिल्ली में तैनात रहेंगे। यह तैनाती खास तौर से परेड के मुख्य मार्ग विजय चौक से लाल किला पर होगी।

अधिकारी ने कहा कि करीब 22000 पुलिसकर्मी शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनात रहेंगे। इसके अलावा शनिवार सुबह 5 बजे से छतों पर एक हजार निशानेबाज दूरबीन और उन्नत हथियार के साथ तैनात हो जाएंगे।

मोबाइल टीम, विमानभेदी तोप और एनएसजी के अचूक निशानेबाज भी विभिन्न जगहों पर होंगे और दिल्ली पुलिस के कंमाडो परेड मार्ग पर नजर रखेंगे।

60 से ज्यादा त्वरित प्रतिक्रिया दल मध्य और नई दिल्ली के इलाकों में शनिवार मध्य रात्रि से तैनात रहेंगे, जबकि वाहनों और मोटरसाइकिलों से गश्त करने वाले 600 पीसीआर दस्तों को पूरी रात शहर पर निगाह रखने के लिए कहा गया है।

शहर में गाजियाबाद, नोएडा और गुड़गांव से आने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है और संवेदनशील इलाकों पर निगाह रखी जा रही है। हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और बस डिपो पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।

पुलिस की एक विशेष इकाई परेड मार्ग पर होने वाली सभी गतिविधियों पर राजपथ और लाल किला के बीच लगे 160 सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगाह रखेगी।

खुफिया एजेंसी आतंकियों की गतिविधि और संचार पर नजर रख रहे हैं। खुफिया सूचनाओं के मुताबिक, कुछ समूह परेड के दौरान गड़बड़ी फैलाने की फिराक में हैं जिनकी पहचान कर ली गई है और उनपर नजर रखी जा रही है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 25, 2013, 21:50

comments powered by Disqus