29 अप्रैल से खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट - Zee News हिंदी

29 अप्रैल से खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट

ऋषिकेश : उत्तर भारत के प्रमुख चार तीर्थ स्थानों में से एक भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 29 अप्रैल को प्रात: चार बजे से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस आशय की घोषणा शनिवार को यहां टिहरी राजा के प्राचीन महल नरेन्द्र नगर में राजपुरोहितों के मंदिर समिति के सदस्यों तथा डिमरी पंचायत के प्रमुख सहित तमाम लोगों की मौजूदगी में राजा टिहरी के पुत्र टीका शाह ने की।

 

उल्लेखनीय है कि भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की घोषणा वसंत पंचमी के अवसर की जाती है। मंदिर समिति की ओर से कीर्ति भट्ट ने बताया कि 29 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार और अधिक तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 28, 2012, 17:44

comments powered by Disqus