60 विधायक नवीन के घर पहुंचे, जताई निष्ठा

60 विधायक नवीन के घर पहुंचे, जताई निष्ठा

भुवनेश्वर : बीजू जनता दल के सांसद प्यारी मोहन महापात्र के घर पर कुछ बीजद विधायकों की बैठक के एक दिन बाद बुधवार को साठ से अधिक पार्टी विधायक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करने के लिये यहां उनके आवास पर एकत्र हुए। मुख्यमंत्री इस समय लंदन के दौरे पर हैं।

उधर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अनुपस्थिति में ओडिशा में सियासी उठापटक के बीच बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता प्यारी मोहन महापात्र ने इस खबर को बकवास कहा है कि नवीन पटनायक सरकार को कोई खतरा है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि भुवनेश्वर स्थित महापात्र के घर पर मंगलवार देर रात तक बीजेडी के बागी नेताओं ने बैठक की है जिसमें करीब 25 असंतुष्ट विधायक शामिल हुए। बैठक में चार मंत्री के भी शामिल होने की बात कही जा रही है।

बीजद उपाध्यक्ष दामोदर राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बीजद में नवीन पटनायक शीर्ष नेता हैं। 60 से अधिक विधायक एवं मंत्री नवीन निवास पर उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं। वित्त मंत्री प्रफुल्ल गदाई ने कहा कि पार्टी के 104 विधायकों में से 60 नवीन निवास पर मौजूद हैं और कुछ अन्य भी पहुंच रहे हैं।

कल रात प्यारी मोहन महापात्र के निवास पर एकत्र होने वाले आवास एवं शहरी विकास मंत्री शरद नायक, परिवहन मंत्री संजीव साहू, महिला एवं बाल विकास मंत्री अंजलि बेहरा और उर्जा मंत्री अतनु एस. नायक हालांकि आज मुख्यमंत्री के आवास पर नहीं दिखे। मुख्यमंत्री निवास पर चार ऐसे विधायक जरूर देखे गए जो कल महापात्र के निवास पर एकत्र हुए थे। मुख्यमंत्री के जल्दी ही भुवनेश्वर लौटने की उम्मीद है। वैसे मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि व्यावहारिक रूप से लंदन से जल्दी लौटना संभव नहीं है। पटनायक के कल ही लौटने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने कल लंदन में प्रेस ट्रस्ट से कहा था कि उनकी अनुपस्थिति में उनकी पार्टी के एक सांसद पार्टी तोडने की कोशिश कर रहे हैं जो निंदनीय है। इससे पूर्व महापात्र ने कहा कि पटनायक सरकार को मुझसे कोई खतरा नहीं है। मुख्यमंत्री के तौर पर वह पूरी तरह सुरक्षित हैं और वह बीजू जनता दल के नेता हैं।

बीजू जनता दल के कद्दावर नेता व राज्यसभा सांसद प्यारी मोहन महापात्र ने स्पष्ट किया कि वे न तो मुख्यमंत्री बनने की फिराक में हैं और न ही पार्टी में कोई बगावत जैसी स्थति है। उन्होंने यह जरूर स्वीकार किया कि पार्टी के अन्दर इस बात को लेकर जरूर असंतोष है कि बेकाम के लोगों को पार्टी में कुछ ज्यादा ही तरजीह दी जा रही है। मंगलवार देर रात अपने निवास पर 30 से भी अधिक विधायकों की बैठक के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए महापात्र ने कहा कि ये कोई औपचारिक बैठक नहीं थी।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 20:26

comments powered by Disqus