Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 12:36
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की `84 कोसी परिक्रमा` की शुरुआत 25 अगस्त को हुई थी। इस यात्रा का समापन कल यानी 13 सितम्बर को बस्ती जिले के मखौड़ा में होना है और इसके मद्देनजर अब देशभर के प्रमुख संत गुरुवार को उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं। उनके मखौड़ा जाने की संभावना के बीच प्रशासन ने लखनऊ हवाई अड्डे पर सख्त पहरा लगा दिया है। `84 कोसी परिक्रमा` पर सरकार और विहिप के बीच पिछले करीब 20 दिनों से लुका-छिपी का खेल जारी है। यह यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है और इसे देखते हुए विहिप से जुड़े कई संत मखौड़ा जाने की तैयारी में हैं।
विहिप संतों की गिरफ्तारी के बहाने ही माहौल को गरमाने की कोशिश करेगी ताकि यह और साधु संत एक बार फिर जनता की नजरों में चढ़ सकें। इसी रणनीति के तहत कुछ संत आज लखनऊ पहुंच रहे हैं और सम्भावना है कि उन्हें हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परमार्थ आश्रम हरिद्वार के प्रमुख और पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द, महामण्डलेश्वर डा़ रामेश्वर दास श्री वैष्णव(ऋषिकेश), जूना अखाड़ा के सचिव महंत नारायण गिरि जी महाराज (गाजियाबाद), महामण्डलेश्वर स्वामी अनुभूतानन्द जी महाराज (दिल्ली) `84 कोसी परिक्रमा` मार्ग पर चल रही पदयात्रा में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से अयोध्या व मखौड़ा जाएंगे।
प्रशासन के मुताबिक संतों को हवाई अड्डे पर ही रोके जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। मखौड़ा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 12:36