BCCI को तो कोड़ों से पीटना चाहिए: बाल ठाकरे

BCCI को तो कोड़ों से पीटना चाहिए: बाल ठाकरे

BCCI को तो कोड़ों से पीटना चाहिए: बाल ठाकरे ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: सियासी पार्टी शिवसेना ने पाकिस्‍तान से क्रिकेट संबंध बहाल करने को लेकर काफी तल्‍ख टिप्‍पणी की है। पार्टी ने अपने मुखपत्र `सामना` में लिखा है कि पाकिस्‍तानियों को क्रिकेट खेलने का निमंत्रण देने वाले क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों को होटल ताज और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के सामने कोड़ों से पीटना चाहिए।

शिवसेना ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर के उस बयान का स्‍वागत किया है, जिसमें उन्‍होंने पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट सीरीज फिर से शुरू होने का विरोध किया है। सुनील गावस्‍कर की राय को 100 करोड़ देशवासियों की राय बताते हुए `सामना` में लिखा गया है कि इस देश के हर नागरिक की यही भावना है कि पाकिस्‍तान से क्रिकेट नहीं जंग की आवश्‍यकता है। क्रिकेट खेलने से देश के जख्‍म पर नमक रगड़ने जैसी पीड़ा होती है।

भारत-पाकिस्तान के बीच देश में होनेवाली इस सीरीज का कई हलको में विरोध हो रहा है। इस संदर्भ में कुछ सियासी दल क्रिकेट संबंध बहाल करने के लिए सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

First Published: Wednesday, July 18, 2012, 22:54

comments powered by Disqus