BMC ने शिवसेना से कहा-बाल ठाकरे के स्‍मारक को हटाएं

BMC ने शिवसेना से कहा-बाल ठाकरे के स्‍मारक को हटाएं

BMC ने शिवसेना से कहा-बाल ठाकरे के स्‍मारक को हटाएं  ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई: शिवसेना के दिवंगत नेता बाल ठाकरे के स्‍मारक को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। बृहन् मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) ने शिवसेना के नेताओं को नोटिस जारी कर यह सवाल पूछा है कि शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे की अस्‍थाई स्‍मारक का निर्माण किसने किया है। नोटिस में यह भी पूछा है कि स्‍मारक को बनाने का जिम्‍मेदार कौन है?

बीएमसी ने शिवसेना के दो नेताओं मेयर सुनील प्रभु और सांसद संजय राउत को नोटिस भेजा है। बीएमसी ने शिवसेना को शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे के अस्थायी स्‍मारक को तुरंत हटाने को कहा है। बीएमसी ने विशेष अधिकार का इस्तेमाल करते हुए शिवाजी पार्क में अंत्येष्टि की इजाजत दी थी, लेकिन पार्टी अब पार्क पर कब्जा जमाने में जुट गई है।

गौर हो कि शिवसेना बाल ठाकरे का स्मारक इसी पार्क में बनाना चाहती है। अब देखना यह होगा कि बीएमसी के नोटिस पर शिवसेना क्या रुख अपनाती है?

बीएमसी के कमिश्‍नर सीताराम कुंते ने कहा कि हमने संजय राउत और सुनील प्रभु को नोटिस जारी किया है। उन्‍हें निर्देश दिया गया है कि अस्‍थाई स्‍मारक को तुरंत हटाएं। ऐसा न करने की सूरत में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौर हो कि अंबेडकर की पुण्‍यतिथि 6 दिसंबर को है और प्रशासन व मुंबई पुलिस शिवाजी पार्क में इकट्ठा होने वाले लाखों की भीड़ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

First Published: Tuesday, December 4, 2012, 13:03

comments powered by Disqus