FDI और महंगाई ने जीत के अंतर को कम किया : अभिजीत

FDI और महंगाई ने जीत के अंतर को कम किया : अभिजीत

FDI और महंगाई ने जीत के अंतर को कम किया : अभिजीतकोलकाता : जंगीपुर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने आज कहा कि जिन वजहों से कांग्रेस पार्टी की जीत के वोटों में कमी आई है उनमें विपक्ष के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के खिलाफ प्रचार और बढ़ती मंहगाई भी शामिल है।

अभिजीत ने जंगीपुर उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माकपा के मुजफ्फर हुसैन को 2536 वोटों से हरा दिया। कांग्रेस उम्मीदवार को 3,32,919 वोट मिले वहीं माकपा उम्मीदवार को 3,30,383 मत मिले। अभिजीत ने बेहद कम वोटों से जीत पर एक बंगाली टीवी चैनल से कहा, ‘कुछ हद तक बढ़ती महंगाई और एफडीआई ने प्रभाव डाला है।’ उल्लेखनीय है कि प्रणब मुखर्जी ने यहां से वर्ष 2009 के आम चुनाव में एक लाख 28 हजार वोटों से चुनाव जीता था।
अभिजीत ने कहा कि उन्होंने इस जीत के बारे में अपने पिता जी को बताया है और उनकी प्रतिक्रिया ‘अच्छी’ थी।

अभिजीत ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि भाजपा और एक अन्य पार्टी ने माकपा की मदद की जिससे उसके उम्मीदवार मुजफ्फर हुसैन को इतना वोट मिला। कांग्रेस सांसद और मुर्शिदाबाद डीसीसी के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने दावा किया, ‘तृणमूल कांग्रेस ने हमारे लिए वोट नहीं दिया, इसके बजाय उसने हमारा विरोध किया।’ तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के इस आरोप का खंडन किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 19:23

comments powered by Disqus