'SIT रिपोर्ट में अहम दस्तावेज गायब' - Zee News हिंदी

'SIT रिपोर्ट में अहम दस्तावेज गायब'

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

अहमदाबाद: गुलबर्ग सोसायटी दंगा पीड़ित जाकिया जाफरी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। गुरुवार को उन्होंने अहमदाबाद के एक कोर्ट में याचिक दाखिल कर एसआईटी की पूरी रिपोर्ट मांगी है। जाकिया ने कहा है कि उन्हें सौंपी गई रिपोर्ट में 20 अहम दस्तावेज गायब हैं जो उन्हें सौंपे जाए।

 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने सोमवार को गुलबर्ग सोसाइटी दंगे पर अपनी भारी भरकम रिपोर्ट शिकायतकर्ता जाकिया जाफरी को सौंपी थी। गुजरात में 2002 के गोधरा कांड के बाद हुए इन दंगों में जाकिया के पति और पूर्व सांसद एहसान जाफरी समेत 69 लोग मारे गए थे।

 

जाकिया ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और 57 अन्य पर 2002 दंगों में आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया था। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एम एस भट की अदालत में विशेष जांच टीम ने जाकिया को रिपोर्ट सौंपी। 541 पन्नों की रिपोर्ट में 68 खंड, 2200 संलग्नक, 25 सीडी और 89 पन्नों की सूची है।

First Published: Thursday, May 10, 2012, 16:23

comments powered by Disqus