अक्टूबर से शुरू होगी `गुलाब गैंग` की शूटिंग

अक्टूबर से शुरू होगी `गुलाब गैंग` की शूटिंग

अक्टूबर से शुरू होगी `गुलाब गैंग` की शूटिंगमुम्बई: बॉलीवुड फिल्म `गुलाब गैंग` की शूटिंग इस वर्ष अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इस फिल्म से जहां अभिनेत्री माधुरी दीक्षित फिल्मों में वापसी कर रही हैं, वहीं निर्देशक अनुभव सिन्हा इस फिल्म में पहली बार बतौर निर्माता काम करेंगे। फिल्म महिला शक्ति पर आधारित है, यहीं कारण है कि फिल्म निर्माता इसे वर्ष 2013 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदर्शित करना चाहते हैं।

सिन्हा ने बताया, "मैं `गुलाब गैंग` को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि फिल्म आठ मार्च, 2013 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदर्शित हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी।"

फिल्म के लिए सभी कलाकारों का चयन हो चुका है और नामों की घोषणा अगले 10 दिनों के भीतर होने की उम्मीद है।

फिल्म महिलाओं के एक ऐसे गिरोह के बारे में है, जो सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ता है। सिन्हा इससे पूर्व `तुम बिन`, `तथास्तु` और `रा वन` जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

First Published: Friday, August 10, 2012, 09:10

comments powered by Disqus