अक्षय कुमार का 'खिलाड़ी' से रिश्ता - Zee News हिंदी

अक्षय कुमार का 'खिलाड़ी' से रिश्ता

मुंबई: करीब एक दशक बाद अपनी प्रिय खिलाड़ी श्रृंखला पर लौट रहे अभिनेता अक्षय कुमार अब फिल्म ‘खिलाड़ी 786‘ में काम कर रहे हैं जो उनके लिए पहले जैसा ही अनुभव है। उन्होंने आखिरी बार 12 साल पहले 2000 में ‘खिलाड़ी 420’ में काम किया था।

 

अक्षय के अनुसार, ‘यह (खिलाड़ी) मेरे लिए उपाधि है। जहां भी मैं जाता हूं लोग मुझे इसी नाम से पुकारते हैं। मुझे हमेशा खिलाड़ी कहा जाता है।’

 

अक्षय ने कहा, ‘खिलाड़ी 786 एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन आशीष आर मोहन कर रहे हैं और इसमें इलीना डिक्रूज, परेश रावल और हिमेश रेशमिया अभिनय करेंगे।’

 

उन्होंने कहा, ‘12 साल से मैंने इस तरह की फिल्म नहीं की। मुझे लगता है कि यह किरदार मेरे लिए लिखा गया था। मैं फिर से इस तरह की एक्शन फिल्म करते हुए खुश हूं।’

 

अक्षय कुमार के खाते में ‘खिलाड़ी’, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, इंटरनेशनल खिलाड़ी और ‘खिलाड़ी 420’ जैसी फिल्में हैं। ‘खिलाड़ी 786’ दिवाली पर रिलीज होगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 18, 2012, 13:27

comments powered by Disqus