Last Updated: Friday, February 14, 2014, 18:54
वैलेंटाइन के मौके पर शुक्रवार को बॉलीवुड की चíचत हस्तियों ने अपने प्रशंसकों को पहले स्वयं से प्यार करने का मंत्र दिया। कुछ के लिए प्यार का यह दिन विशेष महत्व नहीं रखता तो कुछ के पास इसे खास बनाने के अपने तरीके हैं। अक्षय कुमार, करन जौहर, अरशद वारसी और टिस्का चोपड़ा सरीखी हस्तियों ने बताया कि उनके लिए यह दिन क्या मायने रखता है।