अगले हफ्ते जॉन रचाएंगे शादी! - Zee News हिंदी

अगले हफ्ते जॉन रचाएंगे शादी!

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: फिल्म हाऊसफुल-2 और विक्की डोनर की कामयाबी के बाद अभिनेता जॉन अब्राहम के हौसले बुलंद है। हाउसफुल-2 में जहां उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाकर वाहवाही बटोरी वहीं फिल्म विक्की डोनर को उन्होंने प्रोड्यूस किया। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।

 

जॉन अब्राहम का हौसला अब शादी करने के मामले में भी लगता है कि बुलंद हो गया है। खबरों में यह कहा जा रहा है कि जॉन अगले हफ्ते अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया रुंचाल से शादी रचा सकते हैं।

 

जॉन अब्राहम बैंकर गर्लप्रेंड प्रिया रुंचाल के साथ अपने रिश्ते की बात तो पहले ही कबूल चुके है और उन्होंने एक अखबार में दिए इंटरव्यू में यह भी कहा था कि वह प्रिया से इसी साल शादी रचाएंगे।

 

प्रिया और जॉन की यह भी खबर आई थी कि दोनों ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स में शादी कर ली है। हालांकि बाद में यह खबर महज अफवाह साबित हुई थी।

 

जॉन ने एक अखबार दो दिए इंटरव्यू में कहा है कि हमारी शादी एक सादे समारोह में होगी लेकिन कब यह मैं नहीं कह सकता। शायद इसमें कुछ महीने लगे या फिर कुछ सप्ताह भी। उन्होंने कहा कि मैं आवेग में आ जानेवाला व्यक्ति हूं और हो सकता है कि यह शादी अगले हफ्ते भी हो जाए। जॉन का कहना है कि यह नामुमकिन है कि हमारी शादी के मौके पर सिर्फ 10 लोग ही मौजूद हो।

 

जॉन ने कहा है कि यह तो वक्त की बात है और यह (शादी) किसी भी दिन हो सकता है। यानी इशारों ही इशारों में जॉन अब्राहम ने यह बात कही है कि वह अब शादी कभी भी और किसी भी दिन कर सकते है। तो आप भी तैयार हो जाइए बॉलीवुड में एक और बारात निकलने वाली है। लेकिन सवाल तो यह भी है कि क्या बिपाशा शादी की इस महफिल में शामिल होंगी!

First Published: Thursday, April 26, 2012, 13:50

comments powered by Disqus