Last Updated: Saturday, March 2, 2013, 19:22
आप खुद में खोए रहने वाले एक गैर जिम्मेदार लड़के के साथ कर भी क्या सकते हैं, जो सिर्फ अपने फौलादी सीने और फिल्मी मनोरंजन के लिए आदर्श भावमुद्रा पर ध्यान देता हो, जो अपनी मां, बहन व गर्लफ्रेंड के बल पर सफलता पाता हो तथा दोस्ती के लिए सबकुछ न्योछावर कर देता हो। ऐसे ही चरित्र वाले लड़के की रोमांटिक कहानी है `आई मी और मैं` जिसमें हंसने के लिए बहुत कुछ है।