Last Updated: Friday, June 22, 2012, 12:19

लॉस एंजिल्स: पॉप स्टार कैटी पेरी की अपना म्यूजिक रिकार्ड तैयार करने की योजना है। उनके अनुसार उन्होंने अपने संगीत कॅरियर में अब तक यही उपलब्धि हासिल नहीं की है।
द हालीवुड रिपोर्टर पत्रिका के अनुसार ‘आई किस्ड ए गर्ल’ से प्रसिद्ध हुई 27 वर्षीय इस गायिका का मानना है कि वह ऐसे किसी भी अवसर को नहीं छोड़ना चाहती जिससे उन्हें अधिक से अधिक आर्थिक सफलता मिल सकें।
‘फायरवर्क’ फेम कैटी पेरी यदि म्यूजिक रिकॉर्ड निकालने में सफल हो जाती हैं तो वह पॉप सनसनी मैडोना, एशले प्रिंस और फै्रंक सिनात्रा जैसे खुद का रिकॉर्ड बनाने वाले फनकारों की श्रेणी में आ जायेंगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 22, 2012, 12:19