Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 19:02
गायिका केटी पेरी का नाम अगले साल `हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम` सम्मानित कलाकारों में शामिल हो जाएगा। वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम` के अनुसार, पेरी (29) के साथ लियाम नीसन, ओरलैंडो ब्लूम और मैथ्यू मैकॉनगे को भी यह सम्मान दिया जाएगा।