Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 07:23
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: बॉलीवुड में बड़बोलेपन के लिए जाने जाने वाले स्वघोषित स्टार कमाल खान कुछ भी बोलने से परहेज नहीं करते। इस कड़ी में कमाल खान ने अब करीना कपूर पर निशाना साधा है। उनके ट्विटर पर एक संदेश में करीना पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि वो आंटी की तरह दिखती हैं।
कमाल खान किसी भी शख्सियत पर बोलने से पहले उनके कद का भी लिहाज नहीं करते। पिछले दिनों ही उन्होनें एक विवादित बयान दिया था कि सचिन से भी महान हैं सलमान। नवीनतम ट्विट में कमाल ने लिखा- माई गॉड, करीना कपूर इज लुकिंग लाइक एन आंटी।
यह ट्वीट करीना कपूर के इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में उनके डांस प्रस्तुति के उपर किया गया है। करीना इन दिनों कुछ मोटी और वजनदार नजर आ रही हैं, शायद यही देख कमाल ने यह कमेंट कर दिया।
अब सोचिए, जब छोटे नवाब यानी सैफ अली खान को यह खबर मालूम पड़ेगी तब वो कैसी प्रतिक्रिया देंगे।
First Published: Saturday, April 7, 2012, 12:53