`आई मी और मैं` में जॉन और चित्रांगदा के बीच Hot & Bold सीन

`आई मी और मैं` में जॉन और चित्रांगदा के बीच Hot & Bold सीन

`आई मी और मैं` में जॉन और चित्रांगदा के बीच Hot & Bold सीनज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: जॉन अब्राहम की नई फिल्म `आई मी और मैं` में जॉन और चित्रांगदा के कुछ बोल्ड सीन भी दिखेंगे। इस फिल्म में जॉन दो-दो हसीनाओं यानी नायिकाओं से इश्क लड़ाते नजर आएंगे।

जॉन इस फिल्म में इशान सभरवाल का किरदार निभा रहे हैं जो चित्रांगदा सिंह और प्राची देसाई के साथ चटपटी भूमिका में दिखेंगे।

आई मी और मैं का निर्माण जॉन अब्राहम, गोल्डी बहल और सृष्टि आर्या ने मिलकर किया है और जॉन के साथ चित्रांगदा सिंह, प्राची देसाई लीड रोल में हैं। कपिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के फर्स्ट लुक ने सभी को प्रभावित किया है फिल्म 1 मार्च 2013 को रिलीज होगी।

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 13:22

comments powered by Disqus