Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 16:39

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को अक्सर ‘मि. परफेक्शनिस्ट’ कहा जाता है, लेकिन उनकी आने वाली फिल्म ‘तलाश’ की निर्देशिका रीमा कागती का कहना है कि आमिर में ईमानदारी और बहुत अधिक उत्साह भी है।
रानी मुखर्जी, करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्धिकी के अभिनय से सजी यह फिल्म 30 नवंबर को सिनेमाघारों में आएगी। इस फिल्म में आमिर ‘बाजी’ और ‘सरफरोश’ के बाद तीसरी बार पुलिस की भूमिका में हैं। हालांकि आमिर और कागती में कुछ दृश्यों को लेकर विवाद की अफवाह भी है, लेकिन दोनों ने इससे संबंधित खबरों का खंडन किया है।
कागती इससे पहले ‘हनीमून ट्रवेल्स प्राइवेट लिमिटेड’ का निर्देशन भी कर चुकी हैं। उन्होंने कहा है कि अभिनेता आमिर बगैर उनकी पटकथा से छेडछाड किये इस फिल्म से बहुत गहरे जुड़े रहे।
उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म में पहली बार उनका उत्साह और ईमानदारी दिखाई दी है। वह इससे बहुत अधिक जुड़े रहे और दृश्य को अच्छे से अच्छा बनाने का प्रयास किया। उन्होंने इसके लिए बहुत प्रयास किये और मुझे लगता है कि उन्होंने मेरी पटकथा को समझने के लिए बहुत सी मुसीबते भी झेलीं।’
कुछ दृश्यों में दोनों के बीच मतभेद के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘उनके बारे में एक बात गौर करने लायक यह है कि उन्होंने फिल्म को अच्छा बनाने के लिए बहुत से सुझाव दिये और वह वास्तव में मेरी पटकथा से जुड़े रहे।’ उन्होंने बताया कि यह ‘थ्री इडियट’ के बाद रिलीज होने वाली उनकी पहली फिल्म है और उन्होंने इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 14:24