आमिर और शाहरुख में तुलना मुमकिन नहीं: जूही

आमिर और शाहरुख में तुलना मुमकिन नहीं: जूही

आमिर और शाहरुख में तुलना मुमकिन नहीं: जूही इंदौर : फिल्म अभिनेत्री जूही चावला का मानना है कि फिल्म अभिनेताओं में आमिर और शाहरुख के बीच तुलना मुमकिन नहीं है हालांकि ‘खान’ उपनाम वाले इन दोनों बॉलीवुड सितारों के साथ वह बड़े परदे पर जोड़ीदार के रूप में नजर आ चुकी हैं।

ई.शिक्षा की वेबसाइट ‘यूबीकूल.कॉम’ के प्रचार के लिये यहां आयीं जूही ने संवाददाताओं से कहा, ‘आमिर और शाहरुख के बीच तुलना नहीं हो सकती। दोनों असाधारण और बेहद भावुक अभिनेता हैं। उनकी अलग.अलग खूबियां हैं।’ उन्होंने हालांकि एक सवाल पर निजी अनुभव बांटते हुए कहा, ‘फिल्म के सेट पर शाहरुख ज्यादा हंसी.मजाक करते हैं, जबकि आमिर थोड़े गंभीर रहते हैं।’ जूही ने रणबीर कपूर की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म ‘बर्फी’ की दिल खोलकर तारीफ की। ‘बर्फी’ को ‘ऑस्कर 2013’ के लिये ‘विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ वर्ग में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने हाल ही में यह फिल्म देखी है। यह बेहद खूबसूरत, मासूम और दिल को छू लेने वाली फिल्म है। मैं आगामी ऑस्कर पुरस्कारों के लिये इस फिल्म से जुड़े लोगों को ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगी।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 20:52

comments powered by Disqus