आमिर खान फिर से करेंगे फिल्म का निर्देशन

आमिर खान फिर से करेंगे फिल्म का निर्देशन

आमिर खान फिर से करेंगे फिल्म का निर्देशन मुंबई : ‘तारे जमीन पर’ को मिली भारी प्रशंसा से उत्साहित अभिनेता आमिर खान फिर से एक फिल्म का निर्देशन करना चाहते हैं। 2007 में रिलीज ‘तारे जमीन पर’ को दर्शकों और समीक्षकांे से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इससे पहले 47 वर्षीय अभिनेता ने अपने फिल्म निर्माता चाचा नासिर हुसैन के साथ ‘मंजिल मंजिल’ (1984) और ‘जबर्दस्त’ (1985) में सहायक निर्देशन के तौर पर काम भी किया था।

आमिर ने कहा, ‘मैंने एक कहानी चुनी है और उम्मीद है कि इसका निर्देशन करूंगा। लेकिन फिलहाल मैं अभिनेता हूं और इसके साथ एक टीवी शो ‘सत्यमेव जयते सीजन-2’ कर रहा हूं। उन्होंने बताया, ‘कहानी की पटकथा कोई अन्य व्यक्ति लिखेगा। मैंने लेखक को बता दिया है कि अभी इस फिल्म के निर्देशन में कुछ समय लगेगा। मुझे नहीं मालूम कि इसका निर्देशन कब होगा। मेरे हाथ में इस सयम ‘पीके’ ‘धूम-3 ’ और ‘सत्यमेव जयते-2’ का काम है। हालांकि मैं इसका निर्माता बनने के लिए तैयार हूं।’ आमिर ने कहा कि वह महाभारत से काफी प्रभावित हैं और इसके एक हिस्से को बड़े पर्दे पर उतारना चाहते हैं ।

उन्होंने कहा, ‘यह एक इच्छा है। यह बड़ी परियोजना है और मेरे लिए सपने की तरह है। मान लीजिए कि आज मैंने इसे बनाने का निर्णय किया तो मुझे इसे पूरा करने में 20 साल लगेंगे। इसलिए इससे डरता हूं। यदि मैंने कहा कि मैंने इसे बनाने का निर्णय किया है, तो इसके शोध में ही पांच साल लग जाएंगे। तब कहीं आप काम करने के लायक होंगे...विषय वस्तु मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’ आमिर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तलाश’ की निर्देशक रीमा कागती के साथ मतभेद की अफवाहों के बारे में भी खुलकर बात की।

उन्होंने कहा, ‘जहां तक रीमा की बात है तो इस प्रकार की अफवाहें सच नहीं है। कई बार ऐसी खबरें गलत होती हैं, जैसे ‘लगान’ के बारे में कहा गया था। अक्सर फिल्म के रिलीज होने के समय इस प्रकार की खबरें उछाली जाती हैं कि मैं इस फिल्म से खुश नहीं हूं। यदि मैं हर प्रकार की अफवाहों की व्याख्या करने लगूं जो मुझे काम बंद करना पड़ेगा। इसलिए मैंने यह निर्णय किया है कि फिल्म इसके बारे में खुद बता देगी।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 24, 2012, 12:05

comments powered by Disqus