आमिर खान बने यूनिसेफ के राष्ट्रीय दूत - Zee News हिंदी

आमिर खान बने यूनिसेफ के राष्ट्रीय दूत

नई दिल्ली : अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब अभिनेता आमिर खान को भारत में यूनिसेफ का राष्ट्रीय दूत नियुक्त किया जाएगा। 46 वर्षीय अभिनेता को 30 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपदा कोष (यूनिसेफ) का राष्ट्रीय दूत नियुक्त किया जाएगा।

 

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि ‘तारे जमीन पर’, ‘गजनी’, ‘3 इडियट्स’ और ‘धोबी घाट’ जैसी फिल्मों के लिए जाने-जाने वाले आमिर बाल अधिकारों और दो साल से कम के बच्चों में पोषाहार को प्रोत्साहन देने में यूनिसेफ के काम में समर्थन करेंगे।

 

संगठन ने दुनियाभर में अपने अभियान के समर्थन के लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की सेवाएं ली हैं। इसमें हॉलीवुड अभिनेता एंजेलिना जोली, जैकी चैन, मिया फरो, शकीरा मेबारक, वेनेसा रेडग्रेव, सुजैन सारंडन और फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम समेत अन्य लोग शामिल हैं। अमिताभ को 2005 में यूनिसेफ का सद्भावना दूत नियुक्त किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 1, 2011, 15:34

comments powered by Disqus