आमिर खान अब भूतों के शहर भानगढ़ का करेंगे दौरा

आमिर खान भूतों के शहर का करेंगे दौरा

आमिर खान भूतों के शहर का करेंगे दौरामुंबई : बॉलीवुड के मिस्‍टर परफेक्‍सनिस्‍ट आमिर खान जो भी काम करते हैं, वह एक अलग अंदाज में करते हैं। अब ऐसा लगता है कि आमिर ने फिल्‍म तलाश में सुरजन सिंह शेखावत के रोल में अपने किरदार को काफी गंभीरता से लिया है।

अभिनेता को खोजी (जांच-पड़ताल) बिजनेस को कुछ ज्‍यादा ही रास आ रहा है और वह इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसी के मद्देनजर आमिर एक ऐसे शहर का दौरा करेंगे, जिसके बारे में कई भुतहा और डरावनी कहानियां प्रचलित हैं।

बॉलीवुड के मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट अब राजस्‍थान के भानगढ़ शहर का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गौर हो कि पूरे राजस्‍थान में यह शहर `भूतों का भानगढ़` के नाम से प्रसिद्ध है।

जयपुर से भानगढ़ शहर करीब 80 किलोमीटर दूर है। यह इकलौता ऐसा शहर है, जहां शाम ढलने के बाद किसी का भी प्रवेश करना आधिकारिक तौर पर वर्जित है। सरकार की ओर से प्रवेश को वर्जित किया गया है।

एक अग्रणी अंग्रेजी अखबार से बातचीत में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि इस तरह की बातों को सुन आमिर खान काफी उत्‍साहित हैं और उन्‍होंने भानगढ़ जाने का निर्णय किया है। वह इस जगह पर जल्‍द से जल्‍द जाना चाहते हैं और इसको लेकर कोई निश्चित तारीख तय करने में जुटे हैं।

First Published: Thursday, December 6, 2012, 14:41

comments powered by Disqus