आमिर ने कहा, 30 नवम्बर को ही प्रदर्शित होगी `तलाश`

आमिर ने कहा, 30 नवम्बर को ही प्रदर्शित होगी `तलाश`

आमिर ने कहा, 30 नवम्बर को ही प्रदर्शित होगी `तलाश` मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि उनकी आने वाली फिल्म `तलाश` अपने निर्धारित समय पर ही प्रदर्शित होगी। अभिनेता ने कहा कि फिल्म को बेहतरीन तरीके से बनाया गया है।

आमिर, रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर `तलाश` का निर्माण एक साथ मिलकर कर रहे हैं। इससे पहले तीनों ने वर्ष 2001 में आई फिल्म `दिल चाहता है` में एक साथ काम किया था।

`तलाश` की कहानी रिमा कागती ने लिखी है। आमिर ने कहा, मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि `तलाश` अपने निर्धारत समय 30 नवम्बर को ही प्रदर्शित होगी।

उन्होंने कहा, बीते कुछ हफ्तों से मैं देख रहा हूं कि फिल्म के बारे में अफवाहें फैलाने की कोशिश की जा रही है। साफ है कि जिस ढंग से फिल्म आगे बढ़ रही है, उससे कोई न कोई दुखी है।

वर्ष 2009 में आई `3 इडियट्स` के बाद यह आमिर की प्रदर्शित होने वाली पहली बड़ी फिल्म है। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर और रानी मुखर्जी भी नजर आएंगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 20:23

comments powered by Disqus