Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 11:20

श्रीनगर : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा कि वह फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह के तेजी से स्वास्थ्य लाभ और क्रिकेट के मैदान पर जल्द वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।
सैर-सपाटे के लिए बुधवार को श्रीनगर पहुंचे आमिर ने बताया कि युवराज एक फाइटर हैं। मैं उनके तेजी से स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, ताकि वह फिर से क्रिकेट के मैदान पर लौट जाएं। उल्लेखनीय है कि युवराज के फेफड़े में घातक ट्यूमर का इलाज चल रहा है और इस समय वह बोस्टन स्थित कैंसर अनुसंधान संस्थान में कीमोथेरेपी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 16:50