इंटरनेट पर सबसे हिट और हॉट हैं सलमान और अनुष्का-Salman Khan, Anushka Sharma most wanted celebs online

इंटरनेट पर सबसे हिट और हॉट हैं सलमान और अनुष्का

इंटरनेट पर सबसे हिट और हॉट हैं सलमान और अनुष्कानई दिल्ली: एक ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को देश में इंटरनेट पर सबसे अधिक ढूंढा जाता है। सामाजिक कैटलॉग पोर्टल ख्वाब डॉट काम द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, दिसम्बर 2012 और जनवरी 2013 में स्त्रियों की श्रेणी में अनुष्का शर्मा को इंटरनेट पर सबसे अधिक ढूंढ़ा गया, जबकि पुरुषों की श्रेणी में सलमान को सबसे अधिक लोगों ने ढूंढ़ा।

पोर्टल द्वारा किए गए सर्वेक्षण की अन्य श्रेणियों में सबसे पसंदीदा मिठाई गुलाब जामुन को बताया गया है। भोजन में दक्षिण भारतीय खाने की सबसे ज्यादा मांग है, जबकि पसंदीदा परिधान के मामले में बुटीक ब्रांड के कपड़ों का बोलबाला है।

भ्रमण की श्रेणी में राजस्थान को सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बताया गया है, जबकि विदेशों में लंदन को घूमने के लिए सबसे उपयुक्त माना गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 17:54

comments powered by Disqus