Last Updated: Thursday, January 9, 2014, 15:33
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा गेटवे ऑफ इंडिया पर घोड़ों से जिस तरह व्यवहार किया जाता है, उससे बेहद खफा हैं। `जब तक है जान` में अभिनय कर चुकीं अनुष्का ने बुधवार रात इस बारे में ट्वीट किया कि बहुत नाराज हूं। गेटवे ऑफ इंडिया पर घोड़ों से जिस तरह पेश आया गया वह बहुत दुखद है। आप उनकी पसलियां देखते सकते हैं। पैर बहुत कमजोर हैं।