इस मॉनसून लगेगा 30 फिल्मों का तड़का

इस मॉनसून लगेगा 30 फिल्मों का तड़का

ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: मॉनसूनी बारिश के बारे में तो हम कुछ नहीं कह सकते लेकिन हां इस बार के मॉनसून के मौके पर बॉलीवुड की फिल्मों की भारी बरसात होनेवाली है। इस दौरान एक-दो नहीं बल्कि पूरे 30 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी। मॉनसून 2012 में छोटे और बड़े बजट की मिलाकर कुल 30 फिल्में रिलीज होंगी। इन 30 फिल्मों पर 500 करोड़ का दांव लगा है। जाहिर है कि बड़े दांव के बाद उम्मीदें भी बड़ी होंगी। ये तीसों फिल्में तीन महीने के अंतराल पर रिलीज हो रही है।

मॉनसून में रिलीज हो रही कुछ बड़ी फिल्मों की बात करें तो 13 जुलाई को कॉकटेल, 3 अगस्त को जिस्म-2, 15 अगस्त को फिल्म एक था टाइगर, 31 अगस्त को जोकर और फिल्म हेरोईन 14 सितंबर को रिलीज होगी।

यानी जुलाई, अगस्त और सितंबर का महीना फिल्मों की भरमार होगी और दर्शकों के पास पूरा विकल्प होगा कि वह कौन सा फिल्म देंखे। दीपिका पादुकोण की फिल्म कॉकटेल की चर्चा पहले से ही हो रही है क्योंकि वह इस फिल्म में हॉट बिकनी में नजर आएंगी। दूसरी तरफ दर्शक जिस्म-2 का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म में पॉर्न स्टार सनी लियोन भूमिका निभा रही है।


First Published: Monday, June 4, 2012, 12:26

comments powered by Disqus