Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 13:06

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: बॉलीवुड की रेखा एक ऐसी अदाकारा जिसकी खूबसूरती के दीवानों हजारों है। एक ऐसी अभिनेत्री जिसके अभिनय के आयाम की थाह ना तो कैमरा ले सका और ना ही बॉलीवुड का कोई निर्देशक। रेखा के बारे में यह कहा जाता है कि उनका चेहरा किसी भी रोल या या किरदार के लिए मुफीद है। वह जब पर्दे पर आती है तो कैमरा खामोश हो जाता है और सिप्ऱ
रेखा जब एक्टिंग करती है तो ऐसा लगता है कि वह हकीकत के पहलुओं को एक के बाद एक करके पर्दे के सामने रखती चली जाती है। अभिनय और खूबसरती की रेखा नहीं खिंचती बल्कि रेखा उन सबकों आपस में जोड़ देती है। उनकी अदाकारी का जलवा आज भी सिने दर्शकों के सर चढ़कर बोलता है। रेखा का आज जन्मदिन है और आज वह 58 साल की हो गईं।
भानुरेखा गणेशन उर्फ रेखा का जन्म 10 अक्तूबर, 1954 को हुआ। प्रतिभाशाली रेखा को हिन्दी फ़िल्मों की सबसे अच्छी अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। वैसे तो रेखा ने अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत बतौर एक बाल कलाकार तेलुगु फिल्म रंगुला रत्नम से कर दी थी, लेकिन हिन्दी सिनेमा में उनकी शुरुआत 1970 में बने फिल्म सावन भादो से हुई।
हिन्दी सिनेमा में 42 साल पूरे कर चुकीं रेखा आज भी अपनी खूबसूरती और आकर्षक आंखों की बदौलत दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाती हैं। को फिल्म जगत की नामचीन हस्तियां और उनके प्रशंसक ऐसी ‘संपूर्ण अभिनेत्री’ कहते हैं, जिसमें अभिनय कला के सभी गुण मौजूद हैं।
मुजफ्फर अली की फिल्म ‘उमराव जान’ (1981) के लिए रेखा को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। उन्होंने 180 से अधिक फिल्मों में काम किया है। और उनकी हर फिल्मों में उनके अभिनय के विविध रूप देखने को मिले। अंतिम बार रेखा हिन्दी सिनेमा में अभिनेता शाहरूख खान अभिनीत फिल्म `ओम शांति ओम` (2007) में नजर आई थीं।
अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी सिने पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद की गई। रेखा ने अमिताभ के साथ सिलसिला में काम किया जो सुपर-डुपर हिट रही।
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 10:59